बालकांड को देख मुग्ध हुए अभिभावक
बालकांड को देख मुग्ध हुए अभिभावक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रियांशु, शौर्य, सुमित, रौशनी, कनक रहे अव्वलनोट: फोटो नंबर 17 सी.एच.पी 18 है कैप्सन होगा- फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे छपरा. शारदीय नवरात्र के अवसर पर जब मासूम स्कूली बच्चों ने सीता हरण, बाल कांड, वनवास एवं भरत मिलाप आदि का मंचन किया, तो […]
बालकांड को देख मुग्ध हुए अभिभावक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रियांशु, शौर्य, सुमित, रौशनी, कनक रहे अव्वलनोट: फोटो नंबर 17 सी.एच.पी 18 है कैप्सन होगा- फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में स्कूली बच्चे छपरा. शारदीय नवरात्र के अवसर पर जब मासूम स्कूली बच्चों ने सीता हरण, बाल कांड, वनवास एवं भरत मिलाप आदि का मंचन किया, तो माहौल उत्सवी एवं भक्तिमय हो उठा. शहर के छोटा तेलपा स्थित आइ डिस्कवरी किड्स कॉलेज में शनिवार को संक्षिप्त राम लीला एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लगभग सौ की संख्या में राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, हनुमान, रावण, कुंभकरण, विभीषण आदि का रूप धरे छात्र-छात्राएं मनमोहक दृश्य बना रहे थे. मौके पर बेहतर मंचन व रूप धारण करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. इसमें टॉप पांच में प्रियांशु, शौर्य, सुमित, रौशनी व कनक शामिल हैं. वहीं, एंजिल, फसब्बेह, शगुफ्ता, तान्या, काजल, हर्षिता, दुर्गा आदि को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. प्रतिभागियों को प्राचार्य व निदेशक शाहिद जमाल ने पुरस्कृत किया.