पैकेज में लीकेज रोकने के लिए बनाएं भाजपा की सरकार: नायडू

छपरा : मोदी का अर्थ है मेकिंग ऑफ डेवलपिंग इंडिया. केंद्र सरकार जो पैकेज दे रही है, उसमें लीकेज नहीं हो, इसके लिए बिहार में भी भाजपा की सरकार होनी चाहिए. उक्त बातें केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एस वेकैंया नायडू ने स्नेही भवन में आयोजित बैठक के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि जनता परिवार तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2015 8:27 PM

छपरा : मोदी का अर्थ है मेकिंग ऑफ डेवलपिंग इंडिया. केंद्र सरकार जो पैकेज दे रही है, उसमें लीकेज नहीं हो, इसके लिए बिहार में भी भाजपा की सरकार होनी चाहिए. उक्त बातें केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एस वेकैंया नायडू ने स्नेही भवन में आयोजित बैठक के बाद कहीं. उन्होंने कहा कि जनता परिवार तो बनने के पहले ही बिखर गया. नीतीश व लालू का गंठबंधन भी चुनाव बाद बिखर जायेगा. क्योंकि नीतीश किसी की सुनते नहीं और लालू किसी के साथ टिकते नहीं. उन्होंने कहा कि जब से मोदी प्रधानमंत्री बनें, तो देश में विकास की नयी शुरुआत हुई.

पूरे विश्व में छवि सुधरी और कई देश हमारे यहां उद्योग लगाना चाहते हैं. आज दुनिया भारत की ओर देख रही है और देश बिहार की ओर. यहां कानून व्यवस्था व बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. महागंठबंधन के पास मुद्दा नहीं है, तो लोगों को धोखा दे रहे हैं. जनता को फैसला करना है कि बिहार में विकासवाली सरकार चाहिए या विनाशवाली. मौके पर एमएलसी सच्चिदानंद राय, जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, प्रत्याशी डॉ सीएन गुप्ता, प्रो अरुण सिंह, धर्मेंद्र साह, श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रो देवेंद्र सिंह, चंदन सोनी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version