माओवादी परचा वाली खबर में जोड़े

माओवादी परचा वाली खबर में जोड़े पानापुर संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के बलहिया, सतजोड़ा बाजार, क्वार्टर बाजार, सोनबरसा में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर लोगों से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का अपील की है. भाकपा माओवादी छपरा, सीवान, गोपालगंज की सब जोनल कमेटी द्वारा जारी पोस्टर को लेकर आम मतदाताओं में दहशत है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 6:47 PM

माओवादी परचा वाली खबर में जोड़े पानापुर संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के बलहिया, सतजोड़ा बाजार, क्वार्टर बाजार, सोनबरसा में नक्सलियों ने पोस्टर चिपका कर लोगों से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का अपील की है. भाकपा माओवादी छपरा, सीवान, गोपालगंज की सब जोनल कमेटी द्वारा जारी पोस्टर को लेकर आम मतदाताओं में दहशत है.

Next Article

Exit mobile version