मतदानकर्मियों को अपेक्षाकृत कम भुगतान पर क्षोभ
मतदानकर्मियों को अपेक्षाकृत कम भुगतान पर क्षोभ छपरा (सदर). मतदान कर्मियों को अन्य जिलों की अपेक्षा कम राशि पारिश्रमिक के रूप में भुगतान किये जाने को लेकर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी है. जिला संघ के सचिव राजाजी राजेश ने इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी […]
मतदानकर्मियों को अपेक्षाकृत कम भुगतान पर क्षोभ छपरा (सदर). मतदान कर्मियों को अन्य जिलों की अपेक्षा कम राशि पारिश्रमिक के रूप में भुगतान किये जाने को लेकर सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ ने नाराजगी जतायी है. जिला संघ के सचिव राजाजी राजेश ने इस संबंध में जारी विज्ञप्ति में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया है कि जिस तरह लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है, उसी तरह से जिले के मतदान कर्मियों का पारिश्रमिक बढ़ाने की सार्थक प्रयास की आवश्यकता है. जब संपूर्ण बिहार में विधानसभा चुनाव है तो पारिश्रमिक भुगतान में मतभेद क्यों है. जारी विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है कि जमुई के मतदान पदाधिकारी को 27 सौ रुपये, अरवल जिले में 24 सौ रुपये का भुगतान हो रहा है. वहीं, सारण में 2250 रुपये का भुगतान पीठासीन पदाधिकारी को हो रहा है. इसी तरह मतदान पदाधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को कम भुगतान किया जा रहा है.