खुल गया कालीबाड़ी में मां का पट
खुल गया कालीबाड़ी में मां का पटनोट: फोटो नंबर 18 सी.एच.पी 12 है कैप्सन होगा- शहर के कालीबाड़ी में बांग्ला पद्धति से होनेवाली पूजा के छठे दिन रविवार की संध्या पहर में मां दुर्गा का पट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खोल गया. इस मौके पर काफी संख्या में बंगाली समाज के अलावा शहर के लोग […]
खुल गया कालीबाड़ी में मां का पटनोट: फोटो नंबर 18 सी.एच.पी 12 है कैप्सन होगा- शहर के कालीबाड़ी में बांग्ला पद्धति से होनेवाली पूजा के छठे दिन रविवार की संध्या पहर में मां दुर्गा का पट वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ खोल गया. इस मौके पर काफी संख्या में बंगाली समाज के अलावा शहर के लोग उपस्थित थे. सभापति देव दास चक्रवर्ती, पुजा सचिव अवशेष कुमार सिन्हा, सह सचिव संतोष कुंडु ने बताया कि यह अनुष्ठान आगामी 22 अक्तूबर को नवमी पूजन तथा दशमी पूजा के बाद दर्शन व कलश विसर्जन के साथ समाप्त होगा.