आग लगने से राख हुई झोंपड़ी

आग लगने से राख हुई झोंपड़ी डोरीगंज (छपरा). सदर प्रखंड के विशुनपुरा गांव में रविवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में एक किसान का झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया. इस घटना में किसान के द्वारा संचित गेहूं, मकई, सरसों तथा धान आदि समेत कुल 30 क्विंटल के करीब अनाज तथा कपड़ा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:25 PM

आग लगने से राख हुई झोंपड़ी डोरीगंज (छपरा). सदर प्रखंड के विशुनपुरा गांव में रविवार की देर रात हुई अगलगी की घटना में एक किसान का झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गया. इस घटना में किसान के द्वारा संचित गेहूं, मकई, सरसों तथा धान आदि समेत कुल 30 क्विंटल के करीब अनाज तथा कपड़ा, बर्तन, साइकिल एवं दैनिक उपयोग के सामान आग की भेंट चढ़ गये. इस दौरान एक पोटली में बांध कर किसान के द्वारा एक बक्से में रखे नकद 10 हजार भी जल कर स्वाहा हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशुनपुरा गांव के 60 वर्षीय किसान मोतीलाल सिंह 10 वर्ष पूर्व अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद से इकलौते पुत्र को साथ ले गांव से निकल विशुनपुरा बाजार स्थित मुख्य मार्ग से सटे दक्षिण बगीचे में एक झोंपड़ीनुमा घर बना एकांत जीवन गुजार रहे थे. वहां मच्छरों का प्रकोप ज्यादा था. इससे बचने के लिए रोज की तरह झोंपड़ी की बगल में अलाव जलाया और खा-पीकर झोपड़ी में सो गये. इसी क्रम में झोपड़ी से महज दो कदम के फसले पर लगे अलाव से निकली चिनगारी ने झोंपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया.

Next Article

Exit mobile version