18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालिनी अवस्थी वोटरों को करेंगी जागरूक

मालिनी अवस्थी वोटरों को करेंगी जागरूक21 को आयेंगी छपराछपरा के राजेंद्र स्टेडियम व सोनपुर के डाकबंगला मैदान में होगा कार्यक्रम महिलाओं एवं युवाओं में खासा उत्साहनोट: फोटो नंबर 19 सी.एच.पी 12 है कैप्सन होगा- मालिनी अवस्थी का फाइल फोटोसंवाददाता, छपरा (सदर)विख्यात लोक गायिका व सारण जिले के लिए विधानसभा चुनाव 2015 की ब्रांड एंबेसडर मालिनी […]

मालिनी अवस्थी वोटरों को करेंगी जागरूक21 को आयेंगी छपराछपरा के राजेंद्र स्टेडियम व सोनपुर के डाकबंगला मैदान में होगा कार्यक्रम महिलाओं एवं युवाओं में खासा उत्साहनोट: फोटो नंबर 19 सी.एच.पी 12 है कैप्सन होगा- मालिनी अवस्थी का फाइल फोटोसंवाददाता, छपरा (सदर)विख्यात लोक गायिका व सारण जिले के लिए विधानसभा चुनाव 2015 की ब्रांड एंबेसडर मालिनी अवस्थी 21 अक्तूबर को छपरा आयेंगी. इस दौरान वे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम शहर के राजेंद्र स्टेडियम में पूर्वाह्न 11 बजे तथा सोनपुर डाकबंगला मैदान में दो बजे प्रस्तुत करेंगी. उनके कार्यक्रमों की तैयारियों में जिला प्रशासन के द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए मालिनी अवस्थी का कार्यक्रम अायोजित कर वोट के प्रतिशत में इजाफा कर 70 फीसदी मतदान का लक्ष्य प्राप्त करने की तैयारी के प्रोग्राम को लेकर महिलाओं एवं युवाओं में खासा उत्साह है. डीएम दीपक आनंद की मानें, तो ऐसे वोटर, जो मतदान के प्रति रुचि नहीं लेते हैं, उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से हर हाल में मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जा रहा है. ठुमरी एवं कजरी में महारथ हासिल लोकगायिका भारत खंड विश्वाविद्यालय, लखनऊ से हिंदुस्तानी क्लासिकल संगीत में स्नातकोत्तर हैं. मतदान के लिए अपने सभी कर्मियों को निजी आमंत्रण पत्र भेजेंगे डीएमसारण जिले के विभिन्न कार्यालयों में कार्य करनेवाले नियमित या संविदा पर कार्य करनेवाले एक लाख 10 हजार 537 कर्मियों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद 28 अक्तूबर को मतदान करने के लिए व्यक्तिगत आमंत्रण पत्र भेजेंगे, जिससे वे खुद के साथ-साथ अपने परिवार व आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर सके. सभी मतदाता कर्मियों को परिजन के साथ मतदान की अपील डीएम ने की है. पहली बार मतदान करनेवाले युवा वोटरों को मिलेगा प्रमाणपत्र 28 अक्तूबर को मतदान करनेवाले सभी युवा वोटरों को, जिनके द्वारा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया जायेगा, उन्हें डीएम द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र दिया जायेगा. डीएम द्वारा हस्ताक्षरित यह प्रमाणपत्र मतदान करने के तुरंत बाद मतदान करनेवाले पीठासीन पदाधिकारी द्वारा उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा. मतदाता जागरूकता के लिए की जा रही इस पहल से मतदाताओं में मतदान करने के दायित्वों को बल मिलेगा. प्रमाणपत्र पर पहली बार मतदान करने से होनेवाले अनुभव व उस विशेष क्षण का जिक्र रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें