पीएम ने बढ़ाया भारत का मान : मोदी
पीएम ने बढ़ाया भारत का मान : मोदी पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एकमा में की चुनाव सभानोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 13 है. कैप्सन होगा- सभा में उपस्थित मोदी, रामकृपाल व अन्य संवाददाता, एकमाबिहार में भाजपा को यदि जनता 15 वर्ष का मौका दे, तो दूध, दही की गंगा बहा दूंगा. नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व […]
पीएम ने बढ़ाया भारत का मान : मोदी पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एकमा में की चुनाव सभानोट. फोटो नंबर 19 सीएचपी 13 है. कैप्सन होगा- सभा में उपस्थित मोदी, रामकृपाल व अन्य संवाददाता, एकमाबिहार में भाजपा को यदि जनता 15 वर्ष का मौका दे, तो दूध, दही की गंगा बहा दूंगा. नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान बढ़ाने का काम किया है. उक्त बातें सुशील कुमार मोदी ने जज साहब के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जनता से भाजपा के साथ नीतीश को सरकार चलाने के लिए वोट दिया था, ताकि जंगलराज का पुन: आगमन न हो. परंतु, नीतीश ने लालू प्रसाद से गले मिल कर पुन: बिहार में जंगलराज कायम कर दिया. लालू प्रसाद पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू तथा ऋषि, मुनियों को गौ मांस खाने की बात कह असभ्य भाषा का प्रयोग करते हैं. ऐसे व्यक्तित्व की राजनीति में कोई जगह नहीं. लालू प्रसाद नरेंद्र मोदी को कमजोर करने में प्रयास में लगे हैं, जबकि नरेंद्र मोदी कमजोर पड़े, तो चीन तथा पाकिस्तान भारत की सीमा से भीतर घुस कर हावी हो जायेंगे. वहीं, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि लालू तथा नीतीश सरकार में गरीबों को राशन की जगह भाषण एवं आश्वासन भर मिला है. लालू प्रसाद ने यादव के नाम पर राजनीति कर सिर्फ यादवों का शोषण किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कुरसी दिलानेवाली भाजपा को भी उन्होंने नहीं बख्शा. दोनों नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर सिंह मुन्ना के पक्ष में मतदान करने की अपील की. अध्यक्षता जीतेंद्र सिंह ने की. संचालन सवलिया तिवारी ने किया.