लच्छिवी एक्स की चपेट में आने से एक का पैर कटा
लिच्छवी एक्स की चपेट में आने से एक का पैर कटा दिघवारा. छपरा-सोनपुर रेलखंड के मध्य दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाले के समीप सोमवार की देर रात डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति का दाहिना पैर कट गया. मिली जानकारी के मुताबिक, रात्रि 11 बजे डाउन लिच्छवी के गुजरने के क्रम में […]
लिच्छवी एक्स की चपेट में आने से एक का पैर कटा दिघवारा. छपरा-सोनपुर रेलखंड के मध्य दिघवारा पश्चिमी रेलवे ढाले के समीप सोमवार की देर रात डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक व्यक्ति का दाहिना पैर कट गया. मिली जानकारी के मुताबिक, रात्रि 11 बजे डाउन लिच्छवी के गुजरने के क्रम में गड़खा थाना क्षेत्र बसंत के भुर्इगांव निवासी देवानंद साह का 30 वर्षीय पुत्र राजदेव साह ट्रेन की चपेट में आ गया, जिस घटना में उसका पैर कट कर अलग हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की पहल पर घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया.