चलती ट्रेन से परिजनों ने किशोरी को फेंका
चलती ट्रेन से परिजनों ने किशोरी को फेंका नयागांव व परमानंदपुर स्टेशनों के मध्य पैसेंजर ट्रेन से रानी को उसके परिजनों ने धकेलासोनपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है इलाज संवाददाता, सोनपुर/दिघवाराछपरा-सोनपुर रेलखंड पर नयागांव व परमानंदपुर स्टेशनों के मध्य चलती पैसेंजर ट्रेन से परिजनों द्वारा एक किशोरी को जान मारने की नीयत से नीचे […]
चलती ट्रेन से परिजनों ने किशोरी को फेंका नयागांव व परमानंदपुर स्टेशनों के मध्य पैसेंजर ट्रेन से रानी को उसके परिजनों ने धकेलासोनपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है इलाज संवाददाता, सोनपुर/दिघवाराछपरा-सोनपुर रेलखंड पर नयागांव व परमानंदपुर स्टेशनों के मध्य चलती पैसेंजर ट्रेन से परिजनों द्वारा एक किशोरी को जान मारने की नीयत से नीचे फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार की देर रात की है. पीड़ित किशोरी की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी बलराम मांझी की 13 वर्षीया पुत्री रानी कुमारी के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को रानी की सौतेली मां उसके पिताजी व उसके मौसा उसे गंगा स्नान करने का बहाना बना कर सोनपुर ले जा रहे थे. इसी बीच परमानंदपुर व नयागांव स्टेशन के मध्य मौके का फायदा उठा कर परिजनों से ने उसे चलती ट्रेन से ढकेल दिया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गयी. मंगलवार की सुबह चतुरपुर गांव के पास शौच करने गये कुछ लोगों की नजर घायल लड़की पर पड़ी. इसके बाद नयागांव पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस की पहल पर घायल किशोरी को रेफरल अस्पताल, सोनपुर में भरती करवाया गया, वहां समाचार प्रेषण तक उसका इलाज चल रहा था. इस बाबत पूछे जाने पर सोनपुर के जीआरपी प्रभारी केदार प्रसाद ने बताया कि मामले के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा रहा है. लड़की जैसा बयान देती है, उसके अनुसार न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी.