नीतीश ने बनाया हिलता बिहार: कुशवाहा

नीतीश ने बनाया हिलता बिहार: कुशवाहा सोनपुर में की चुनाव सभाकहा, बिहार की जनता ने बनाया परिवर्तन का मननोट. फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, सोनपुरस्थानीय गंगाजल उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को चुनाव सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार बिहार की जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2015 7:21 PM

नीतीश ने बनाया हिलता बिहार: कुशवाहा सोनपुर में की चुनाव सभाकहा, बिहार की जनता ने बनाया परिवर्तन का मननोट. फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है. संवाददाता, सोनपुरस्थानीय गंगाजल उच्च विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को चुनाव सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है. इसलिए आप लोग एनडीए उम्मीदवार विनय कुमार सिंह को एक-एक वोट देकर विजयी बनाने का काम करें. 25 वर्षों में लालू और नीतीश ने कोई अच्छा कार्य नहीं किया. लालू जी के 15 वर्षों के शासनकाल में बिहार की जनता जंगलराज से त्रस्त थी. लोगों ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनवाने का काम किया, लेकिन नीतीश कुमार उसी जंगलराज के नायक से जुड़ गये. पैसेवाला का बेटा प्राइवेट स्कूल में एवं गरीब का बेटा सरकारी विद्यालय में पढ़ता है. नीतीश कुमार ने विद्यालय, पुस्तकालय नहीं खोलवा कर गली-गली में मदिरालय खोलवा दिया और बढ़ता बिहार के बदले हिलता बिहार बना दिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 2022 तक किसी को बेघर नहीं रहने का संकल्प लिया है. 2019 तक शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर दी जायेगी. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि आजादी के इतने दिनों में अति पिछड़ा समाज का बेटा प्रधानमंत्री बना, तो बड़े भाई व छोटे भाई के पेट में दर्द होने लगा. लालू चुनाव नहीं लड़ सकते, तो बेटा-बेटी को ला रहे हैं. गरीबों को भूल गये. सभा को प्रत्याशी विनय सिंह, गोपाल सिंह, लालबाबू कुशवाहा, शंभु शरण सिंह, नरेंद्र सिंह आदि ने संबोधित किया. संचालन राम विनोद सिंह, अध्यक्षता शैलेंद्र सिंह व धन्यवाद ज्ञापन धनंजय सिंह ने किया.

Next Article

Exit mobile version