बसतपुर गांव में किशोर का शव मिलने से सनसनी

दिघवारा : थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में मंगलवार की सुबह कुंदरी के खेत से एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. वहीं, मृतक के घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के बाजितपुर निवासी रवींद्र साह के 14 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2015 3:38 AM

दिघवारा : थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में मंगलवार की सुबह कुंदरी के खेत से एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. वहीं, मृतक के घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के बाजितपुर निवासी रवींद्र साह के 14 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गयी है.

मृतका का पूरा परिवार पिछले 15 वर्षों से बसतपुर में रह रहा है. घटना के बाद मृतक के बड़े भाई अनिल कुमार के बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए गांव के ही एक व्यक्ति को आरोपित किया गया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में श्री कुमार ने कहा है कि पिछले दिनों गांव के ही एक युवक से अनबन हुई थी एवं उसने जान से मारने की धमकी दी थी. इसी बीच 19 अक्तूबर को उसका छोटा भाई बसतपुर, आया मगर देर शाम गायब हो गया.

काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका पता नहीं लग सका. इसी बीच मंगलवार की सुबह शौच करने गये कुछ लोगों की नजर पास के ही कुंदरी के खेत में पड़े उसके भाई के शव पर गयी, तब जाकर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना के बाद सोनपुर एसडीपीओ मो. अली अंसारी व दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति का जायजा लिया एवं परिजनों के समक्ष मामले का जल्द उद्भेदन करने का आश्वासन दिया.

उधर, घटना के बाद किशोर का शव जैसे ही उसके किराये के घर पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया. मां कमलावती देवी, बहन गीता देवी समेत भाइयों का रोते-रोते बुरा हाल था. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मगर, मौत का मामला संदेहास्पद लगता है. मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता लग सकेगा.

Next Article

Exit mobile version