चापाकल में जहर!
संवाददाता, छपरा (सदर) रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा स्थित प्राथमिक विद्यालय के चापाकल में जहरीला पदार्थ डाले जाने को लेकर गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया. विद्यालय प्रशासन को जानकारी तब हुई, जब रसोइया एमडीएम बनाने के लिए पानी लाने के लिए गयी. चापाकल चलाने के बाद पानी पीला आने के बाद उसने प्रधानाध्यापक को […]
संवाददाता, छपरा (सदर)
रिविलगंज प्रखंड के मोहब्बत परसा स्थित प्राथमिक विद्यालय के चापाकल में जहरीला पदार्थ डाले जाने को लेकर गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया. विद्यालय प्रशासन को जानकारी तब हुई, जब रसोइया एमडीएम बनाने के लिए पानी लाने के लिए गयी. चापाकल चलाने के बाद पानी पीला आने के बाद उसने प्रधानाध्यापक को शिकायत की. इसके बाद विद्यालय प्रशासन के कान खड़े हुए. आनन-फानन में स्थानीय पुलिस व विभागीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया. एसपी वरुण कुमार सिन्हा के निर्देश पर रिविलगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने विद्यालय पहुंच कर चापाकल को सील कर दिया. वहीं, पानी के नमूने लेकर जांच के लिए एफएसएल में भेजने की बात कही. वहीं, चापाकल में जहर होने की खबर को लेकर छात्र व अभिभावकों में हड़कंप मच गया. मालूम हो कि आये दिन चापाकलों में विषाक्त पदार्थ डालने जाने की घटना व सारण के गंडामन में 16 जुलाई को विषाक्त एमडीएम खाने से 23 बच्चों की मौत के बाद अभिभावकों में अपने नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है.