गला रेत नर्सिंग होम के संचालक की हत्या
छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा मठिया गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक नर्सिंग होम संचालक की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की रात करीब 10 बजे की है. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली गांव का निवासी विशाल कुमार उर्फ बबलू बताया जाता है. वह सदर अस्पताल के पास […]
छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा मठिया गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक नर्सिंग होम संचालक की गला रेत कर हत्या कर दी. घटना बुधवार की रात करीब 10 बजे की है. मृतक रिविलगंज थाना क्षेत्र के औली गांव का निवासी विशाल कुमार उर्फ बबलू बताया जाता है. वह सदर अस्पताल के पास एक नर्सिंग होम का संचालन करता था, जिसमें कई हिस्सेदार भी हैं. हत्या के कारणों को लेकर अब भी रहस्य बना हुआ है.
बताया जाता है कि बुधवार की रात विशाल के मोबाइल पर कॉल आया कि नर्सिंग होम में एक प्रसव पीड़ित मरीज आयी है. वह रात करीब साढ़े नौ बजे घर से निकला और रास्ते में करिंगा मठिया गांव के पास उसकी हत्या कर दी गयी. घटना की जानकारी सुबह में लोगों को हुई. सुबह में टहलने तथा शौच करने गये लोगों ने शव देखा और परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी.
पुलिस के पहुंचने के पहले काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गये और शव को उठाने से पुलिस को रोक दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने ब्रह्मपुर पुल के पास सड़क जाम कर दिया, जिससे छपरा-मांझी तथा छपरा-सीवान रोड पर अवागमन ठप हो गया. सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह तथा एसडीपीओ राजकुमार कर्ण, भगवान बाजार थानाध्यक्ष महेश प्रसााद यादव पुलिस बलों के साथ पहुंचे और आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया. अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकीहत्या के मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है
और पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है. घटनास्थल से एक बुलेट मोटरसाइकिल, सोने की चेन, एक मोबाइल तथा चप्पल एवं कुछ रुपये आदि बरामद किये गये. विशाल की हत्या के कारणों को लेकर परिजन भी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह पा रहे हैं. ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि उसके नर्सिंग हाम में मरीज पहुंचानेवाले दलाल, एंबुलेंस चालक की संलिप्तता हो सकती है. मरीज को लेकर दलालों-एंबुलेंस चालकों से नर्सिंग होम संचालकों का विवाद होता रहता है.
जांच में यह बात भी सामने आयी है कि विशाल ने किसी को मोटी रकम कर्ज के रूप में दी थी, जिसे वापस मांगने के कारण उसकी हत्या की गयी है. क्या कहते हैं अधिकारीहत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. हत्या के कई कारण सामने आ रहे हैं, जिससे यह मामला रहस्यमय बना हुआ है. परिजन भी हत्या के कारणों के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहे हैं. सुनील कुमार सिंहथानाध्यक्ष, मुफस्सिल, छपरा