profilePicture

आज तक वाहन जमा नहीं करनेवालों पर होगी प्राथमिकी

आज तक वाहन जमा नहीं करनेवालों पर होगी प्राथमिकी होगी दंडात्मक कार्रवाई, रद्द होंगे वाहनों के लाइसेंसउड़नदस्ता ने जिले में चलाया धर-पकड़ अभियानअब तक जमा हुए 350 वाहनसंवाददाता, छपरा (सारण)निर्वाचन कार्य के लिए 24 अक्तूबर तक वाहनों को जमा नहीं करनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी तथा उनके वाहन का निबंधन रद्द कर दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:28 PM

आज तक वाहन जमा नहीं करनेवालों पर होगी प्राथमिकी होगी दंडात्मक कार्रवाई, रद्द होंगे वाहनों के लाइसेंसउड़नदस्ता ने जिले में चलाया धर-पकड़ अभियानअब तक जमा हुए 350 वाहनसंवाददाता, छपरा (सारण)निर्वाचन कार्य के लिए 24 अक्तूबर तक वाहनों को जमा नहीं करनेवालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी तथा उनके वाहन का निबंधन रद्द कर दिया जायेगा और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपक आनंद के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी श्याम किशोर ने वाहनों की धर-पकड़ के लिए जिले के चार उड़नदस्ता का गठन किया है. चारों गठित दलों के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों के वाहन धर-पकड़ अभियान चलाया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि अब तक 350 वाहनों को जमा किया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी ने छपरा शहर के अलावा, रिविलगंज, मांझी थाना क्षेत्रों में अभियान चला कर वाहनों को पकड़ा. वरीय उपसमाहर्ता धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों ने गड़खा थाना क्षेत्र में वाहन जब्त करने का अभियान चलाया. इसी तरह वरीय दंडाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा अवतार नगर, दरियापुर, दिघवारा थाना क्षेत्रों में वाहनों को जब्त किया गया. इसके अलावा सभी थानाध्यक्षों तथा अंचल पदाधिकारियों को भी वाहनों को पकड़ने का अभियान तेज करने को कहा गया है. उन्हाेंने बताया कि जिले के सभी वाहन स्वामियों को एक पखवारा पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है और उन्हें 21 अक्तूबर तक अपने-अपने वाहनों को वाहन कोषांग में जमा कराने का निर्देश दिया गया था. निर्धारित तिथि तक वाहन जमा नहीं करने पर वाहनों का निबंधन रद्द करने और वाहन स्वामियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी भी दी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version