जनता के मान-सम्मान के लिए उतरा चुनाव मैदान में: इसरार

जनता के मान-सम्मान के लिए उतरा चुनाव मैदान में: इसरार नोट: फोटो नंबर 23 सी.एच.पी 8 है कैप्सन होगा- जनसंपर्क करते इसरार अहमद खां लोगों से मांगा समर्थनसंवाददाता, नगरामढ़ौरा की जनता के मान-सम्मान के लिए चुनाव मैदान में आया हूं. जनता सबकी मालिक है. मुझे मढ़ौरा क्षेत्र की जनता का दिल से आशीर्वाद मिला, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 6:28 PM

जनता के मान-सम्मान के लिए उतरा चुनाव मैदान में: इसरार नोट: फोटो नंबर 23 सी.एच.पी 8 है कैप्सन होगा- जनसंपर्क करते इसरार अहमद खां लोगों से मांगा समर्थनसंवाददाता, नगरामढ़ौरा की जनता के मान-सम्मान के लिए चुनाव मैदान में आया हूं. जनता सबकी मालिक है. मुझे मढ़ौरा क्षेत्र की जनता का दिल से आशीर्वाद मिला, तो मढ़ौरा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाऊंगा. उक्त बातें मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी इसरार अहमद खां ने खैरा बाजार स्थित जनसंपर्क के दौरान कहीं. जनसंपर्क खैरा, कृष्णा चौक, खप्तरा भट्ठी मोड़, नवलपुर, रसूलपुर, मिर्जापुर, नरहरपुर, धानुक टोली, बरदहियां, टेहटी, रामपुर आदि जगहों का किया. इस मौके पर पूर्व मुखिया दयानंद सिंह, शीलानाथ सिंह, जमाल हैदर खां, लतहीर खां, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार, श्याम प्रसाद सिंह, सफदर अली, छोटन तिवारी, आरिफ रजा, विनय सिंह, जमाल अख्तर, अली हसन, शोहराब आलम, एहसान अहमद, अफलाक खां, ध्रुव नारायण सिंह, मसकुर आलम, इसहाक खां, असलम खां आदि क्षेत्र भ्रमण में थे.

Next Article

Exit mobile version