बनियापुर : मुख्य बाजार स्थित अप्रवासी भारतीय के घर का ताला तोड़ चोरों ने लाखों रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया. घटना गुरुवार की रात की है. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब घर पर रहनेवाले किरायेदार दुर्गापूजा में यत्र-तत्र घूमने गये थे. घटना से पीड़ित अप्रवासी भारतीय चंदन कुमार वर्मा हैं,
जो अपने परिवार के साथ विदेश में रहते हैं एवं छुट्टी में घर पर आते हैं. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे घटना के अनुसंधान में जुटे. घटना की जानकारी तब हुई, जब किरायेदार सुबह में पहुंचा और सभी तालो को तोड़ा पाया. मकान की देखभाल करनेवाले के अनुसार ऊपरी तौर पर रखे स्टेबलाइजर, इनवर्टर, सेट टॉप बॉक्स, मोबाइल सेट, गैस सिलिंडर सहित लाखों रुपये मूल्य के वस्तु चुरा ले गये. चोरी की घटना में चोरी गये विस्तृत सामान की जानकारी मकान मालिक के आने के बाद ही मिलेगी.