अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत रेल लाइन पार करने के दौरान राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की गयी जानकरेंट से एक बच्चे की गयी जानघरेलू विवाद में एक युवक ने की आत्महत्याएकमा. एकमा में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:15 PM

अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत रेल लाइन पार करने के दौरान राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से युवक की गयी जानकरेंट से एक बच्चे की गयी जानघरेलू विवाद में एक युवक ने की आत्महत्याएकमा. एकमा में तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा तीन लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि एकमा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करने के दौरान डाउन राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गयी तथा दो युवक घायल हो गये. घायलों का प्राथमिक उपचार निजी अस्पताल में किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवक मोबाइल से बात करते हुए रेलवे लाइन पार कर रहे थे. इसी दौरान अप मेन लाइन पर मालगाड़ी तथा डाउन मेन लाइन पर राजधानी एक्सप्रेस आ गयी, जिनकी चपेट में आ जाने से एक की मौत हो गयी और दो युवक घायल हो गये. वहीं, एकमा ब्लॉक रोड में मेले में रोशनी के लिए सजावट के लिए लगाये गये लोहे के खंभे में बिजली का करेंट आ जाने से एक बच्चे की मौत हो गयी तथा एक युवक घायल हो गया. घटना तब हुई, जब बच्चा अपने परिजनों के साथ एकमा बाजार में दशहरे का मेला देखने आया था. इसी दौरान वह धारा प्रवाहित लोहे के खंभे में भीड़ के कारण सट गया और गंभीर से झुलस गया. इससे उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. वहीं, घरेलू विवाद को लेकर बलिया गांव के एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. वहां इलाज के दौरान पीएचसी के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Next Article

Exit mobile version