बोलेरो पलटने से तीन लोग घायल
बोलेरो पलटने से तीन लोग घायल नोट. फोटो नंबर 23 सीएचपी 12 है. कैप्सन होगा- गड्ढे में पलटी बोलेरो मशरक. एसएच 73 मुख्य मार्ग पर मशरक रेलवे ढाले के पास बीती रात एक बोलेरो के गड्ढे में पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. अज्ञात घायल व्यक्तियों का उपचार सीवान के एक […]
बोलेरो पलटने से तीन लोग घायल नोट. फोटो नंबर 23 सीएचपी 12 है. कैप्सन होगा- गड्ढे में पलटी बोलेरो मशरक. एसएच 73 मुख्य मार्ग पर मशरक रेलवे ढाले के पास बीती रात एक बोलेरो के गड्ढे में पलटने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. अज्ञात घायल व्यक्तियों का उपचार सीवान के एक निजी क्लिनिक में किये जाने की जानकारी मिली है. गाड़ी पर सात लोग सवार थे. सभी लोग पटना से थावे देवी दर्शन को जा रहे थे. सूचना पाकर पहुंची रेलवे पुलिस गाड़ी को अपने कब्जे में कर जांच कर रही है.