शांतिपूर्ण माहौल में निकला प्रतिमा विसर्जन जुलूस नोट. फोटो नंबर 23 सीएचपी 11 है. कैप्सन होगा- मूर्ति विसर्जन को ले जाते श्रद्धालु मां के जयकारे से गूंजा हर इलाकासुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्थासंवाददाता, छपरा (सारण)दशहरा के मौके पर स्थापित शक्ति की देवी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया. फिर आना मां और जय माता दी की जयकारा के साथ शहर के विभिन्न अखाड़ों और पूजा समितियों की ओर से प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया. सभी पूजा समितियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र पुलिस बलों को तैनात किया गया था. नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद यादव, सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, सदर पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, मुफस्सिल पुलिस निरीक्षक शशि कुमार चौधरी समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी लगातार पैट्रोलिंग करते रहे. शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों के जवान डटे रहे. पर्याप्त संख्या में महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया था. भक्ति गीतों पर थिरके श्रद्धालुप्रतिमा विसर्जन जुलूस में लगभग सभी अखाड़ों में डीजे पर भक्ति गीत बजते रहे और श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए जुलूस में जा रहे थे. इस बार अश्लील व फूहड़ गीत नहीं बजे. इसका पालन लगभग सभी पूजा समितियों ने किया.हनुमान जी की प्रतिमाओं का भी हुआ विसर्जन जिले में दशहरा के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं के अलावा श्री हनुमान जी की भी प्रतिमा स्थापित की जाती है. दुर्गा जी के साथ-साथ हनुमान जी की प्रतिमाओं का भी विसर्जन किया गया. शहर के साहेबगंज दौलतगंज, कटरा, नबीगंज में हनुमान जी की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाता है. इन अखाड़ों का निकला जुलूस नगरपालिका चौकसलेमपुर चौकगांधी चौकतेलपा बस स्टैंडनेहरू चौक साढ़ा ढालासाहेबगंजसाहेबगंज सोनारपट्टीदहियावांरामराज्य चौकनारायण चौककटरा रथवाली दुर्गा जीअस्पताल चौकशिव बाजार भगवान बाजार थाना रोडभगवान बाजार चौकगुदरी राय के चौकगुदरी बाजारगुदरी मोड़श्यामचकदौलतगंजब्रह्मपुरक्या कहते हैं थानाध्यक्ष सभी पूजा समितियों के द्वारा प्रतिमाओं को विसर्जन दिया गया. प्रतिमा विसर्जन जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकला. इस दौरान शांति व्यवस्था व सुरक्षा बहाल करने के लिए काफी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया था. रवि कुमारथानाध्यक्ष, नगर थाना, छपरा
शांतिपूर्ण माहौल में निकला प्रतिमा विसर्जन जुलूस
शांतिपूर्ण माहौल में निकला प्रतिमा विसर्जन जुलूस नोट. फोटो नंबर 23 सीएचपी 11 है. कैप्सन होगा- मूर्ति विसर्जन को ले जाते श्रद्धालु मां के जयकारे से गूंजा हर इलाकासुरक्षा की थी पुख्ता व्यवस्थासंवाददाता, छपरा (सारण)दशहरा के मौके पर स्थापित शक्ति की देवी मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ शुक्रवार को संपन्न हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement