पढ़ाई के लिए बच्चों को नहीं होना होगा आश्रित : पप्पू

पढ़ाई के लिए बच्चों को नहीं होना होगा आश्रित : पप्पू लहलादपुर/दरियापुर. अब कोई भी छात्र-छात्रा अपने आगे की पढ़ाई के लिए अपने माता-पिता तथा अभिभावक पर आश्रित नहीं होगा और न कोई बेटी अपने माता-पिता तथा अभिभावक पर बोझ होगी, जब हमारी पार्टी सत्ता में आयेगी. बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय में होने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 7:47 PM

पढ़ाई के लिए बच्चों को नहीं होना होगा आश्रित : पप्पू लहलादपुर/दरियापुर. अब कोई भी छात्र-छात्रा अपने आगे की पढ़ाई के लिए अपने माता-पिता तथा अभिभावक पर आश्रित नहीं होगा और न कोई बेटी अपने माता-पिता तथा अभिभावक पर बोझ होगी, जब हमारी पार्टी सत्ता में आयेगी. बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालय में होने के साथ ही उसके नाम से एक लाख रुपये का फिक्स डिपॉजिट कर दिया जायेगा, ताकि उस पैसे के ब्याज से ही प्राथमिक से उच्च वर्ग तक शिक्षा प्राप्त कर सके. वहीं, किसी की पुत्री के जन्म लेते ही उसके नाम से 51 हजार रुपये फिक्स डिपॉजिट कर दिया जायेगा, जो राशि 20 वर्ष बाद उसकी शादी में काम आयेगी. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ढोढ़नाथ उच्च विद्यालय के प्रांगण में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जब उनकी पार्टी की सरकार बनेगी, तो किसी भी रोगी को महंगी जांच कराने छपरा, सीवान नहीं जाना पड़ेगा. हर पंचायत में एक-एक पैथोलॉजी खोल दी जायेगी ताकि रोगियों की वहां नि:शुल्क जांच होगी. उन्होंने कहा कि कैंसर, किडनी, हार्ट अटैक आदि जैसे भयावह रोगों को इलाज नि:शुल्क कराया जायेगा. इसके लिए गरीबों को चिंतित नहीं होना पड़ेगा. बिहार को सही मायने में विकसित करने, सुरक्षा प्रदान करने और बिचौलियों से बचाने के लिए एकमा विधानसभा क्षेत्र के शिक्षक एवं सुयोग्य उम्मीदवार इ संजय कुमार को विजयी बना कर विधानसभा में भेजने का काम करें. दरियापुर संवाददाता के अनुसार, सुतिहार खेल मैदान में भी पप्पू यादव ने चुनाव सभा को संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version