करेंट लगने से शक्षिक की मौत

करेंट लगने से शिक्षक की मौत नोट: फोटो नंबर 23 परसा है, कैप्सन होगा- रोते-बिलखते परिजन संवाददाता, परसा थाना क्षेत्र के विशुनुपर गांव के सांख्यिकी कर्मी सह निजी शिक्षक की मौत बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक विनोद कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2015 8:03 PM

करेंट लगने से शिक्षक की मौत नोट: फोटो नंबर 23 परसा है, कैप्सन होगा- रोते-बिलखते परिजन संवाददाता, परसा थाना क्षेत्र के विशुनुपर गांव के सांख्यिकी कर्मी सह निजी शिक्षक की मौत बिजली के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक विनोद कुमार बताया जाता है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय, परसा में छात्रों को कोचिंग कराने का काम करता था. शुक्रवार की सुबह विद्यालय परिसर में ही स्नान कर कपड़ा पसारने के क्रम में करेंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया. गंभीर स्थिति में उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा उपचार के लिए उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, प्रखंड में मातमी सन्नाटा छा गया. मौत की खबर सुन कर पत्नी सूरत देवी, पिता रामवचन राय, माता पाना देवी, पुत्री साक्षी और सुमित्रा तथा बड़े भाई संजय कुमार का रो-रोक बुरा हाल था.

Next Article

Exit mobile version