छपरा है भाजपा की सीट: सीग्रीवाल
छपरा है भाजपा की सीट: सीग्रीवाल नोट. फोटो नंबर 23 सीएचपी 19 है. कैप्सन होगा- पत्रकार वार्ता करते डॉ गुप्ता छपरा. छपरा विधानसभा क्षेत्र भाजपा की सीट है और हम हाल में इसे लेकर रहेंगे. उक्त बात स्नेही भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कही. उन्होंने कहा कि […]
छपरा है भाजपा की सीट: सीग्रीवाल नोट. फोटो नंबर 23 सीएचपी 19 है. कैप्सन होगा- पत्रकार वार्ता करते डॉ गुप्ता छपरा. छपरा विधानसभा क्षेत्र भाजपा की सीट है और हम हाल में इसे लेकर रहेंगे. उक्त बात स्नेही भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार में पहली बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. छपरा के प्रत्याशी डॉ सीएन गुप्ता के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि दो चरणों के चुनाव-प्रचार में व्यस्त रहने के कारण वे समय नहीं दे पा रहे थे. लेकिन वे आ चुके हैं और चुनाव-प्रचार में जुट रहे हैं. वार्ता के दौरान सांसद अर्जुन राम मेघवाल, प्रदीप सिंह, नगर अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, ब्रजमोहन सिंह, रमेश प्रसाद, विवेक सिंह, बलवंत सिंह, शांतनु, पीयुष आनंद, दिलीप चौरसिया, विनोद सिंह, शंकर मांझी, सुमन कुमार, किशोर कुमार समेत पार्टी के अन्य लोग उपस्थित थे.