30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

यातायात व्यवस्था को पुलिस ने लिया अपने हाथ

यातायात व्यवस्था को पुलिस ने लिया अपने हाथ डीएसपी ने यातायात व्यवस्था की दी जानकारीमढ़ौरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 अक्तूबर को प्रस्तावित आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को अपने हाथों में ले लिया गया है. सभा के दिन संपूर्ण मढ़ौरा पारा मिलिटरी फोर्स के हाथों में होगा. डीएसपी अशोक कुमार सिंह […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

यातायात व्यवस्था को पुलिस ने लिया अपने हाथ डीएसपी ने यातायात व्यवस्था की दी जानकारीमढ़ौरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25 अक्तूबर को प्रस्तावित आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था को अपने हाथों में ले लिया गया है. सभा के दिन संपूर्ण मढ़ौरा पारा मिलिटरी फोर्स के हाथों में होगा. डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने गुरुवार को यातायात व्यवस्था तथा सभास्थल की सुरक्षा को बताते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 24 अक्तूबर की संध्या से ही मढ़ौरा शहर में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश वर्जित रहेगा. छपरा की तरफ से आनेवाली गाड़ियों का रूट शिवगंज से बदल जायेगा. अमनौर-भेल्दी जानेवाली गाड़ियां टेहटी रसूलपुर होकर जायेंगी. वहीं, इसुआपुर जाने वाली गाड़ियां सलिमापुर भिट्ठी सड़क होकर गुजरेंगी. इसी तरह परसा आदि से आनेवाली गाड़ियां अमनौर-तरैया होकर गुजरेंगी तथा सीवान आदि की गाड़ियां तरैया-अमनौर से होकर गुजरेंगी. सभा के दिन मढ़ौरा में आनेवाली गाड़ियाें के लिए मढ़ौरा थाने के पीछे और चीनी मिल के पुराने गेस्ट हाउस के पास पार्किंग की व्यवस्था है. इन जगहों पर अमनौर, परसा, सोनपुर एवं तरैया, बनियापुर, मशरक की गाड़ियाें का ठहराव होगा. मढ़ौरा हाइस्कूल में इसुआपुर, गौरा की गाड़ियाें की पार्किंग की व्यवस्था है. छपरा से आनेवाली गाड़ियाें के लिए बाबूलाल कॉलेज के पास एवं शिल्हौड़ी मंदिर के आगे छपरा-मढ़ौरा रोड के किनारे व्यवस्था है. जहां-जहां पार्किंग व्यवस्था होगी, वहां डबल ड्रॉप गेट लगाया जायेगा. हाइ स्कूल, मढ़ौरा, चीनी मिल गेस्ट हाउस, मुख्य सड़क पर मढ़ौरा, सब्जी बाजार में सुहागिन साड़ी सेंट के पास, मढ़ौरा हाइस्कूल के सामने मुख्य सड़क पर, मढ़ौरा स्टेशन के सामने मुख्य सड़क पर, मढ़ौरा स्टेशन बाजार के दक्षिण सारण इलेक्ट्रॉनिक्स, अंबेडकर चौक, एसबीआइ एटीएम, एसएफसी गोदाम, बाबूलाल कॉलेज, शिल्हौड़ी समेत कुल 14 ड्राॅप गेट लगाया जायेगा. प्रत्येक प्रवेश द्वार पर डिटेक्टर मेटल की व्यवस्था रहेगी. सभा में पानी की बोतल तक ले जाने पर पाबंदी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels