स्कूल के बजाय खुलवाया मदिरालय : उपेंद्र कुशवाहा
महम्मदपुर : केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि राज्य सरकार नौजवानों को शिक्षा व्यवस्था करने के बजाय शराबी बनाने का प्रयास किया है. उन्होंने गांव-गांव में पुस्तकालय एवं विद्यालय के बजाय मदिरालय खोल कर नौजवानों को बरबाद करने का काम किया है. कुशवाहा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के बरहिमा में चुनाव सभा को संबोधित […]
महम्मदपुर : केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि राज्य सरकार नौजवानों को शिक्षा व्यवस्था करने के बजाय शराबी बनाने का प्रयास किया है. उन्होंने गांव-गांव में पुस्तकालय एवं विद्यालय के बजाय मदिरालय खोल कर नौजवानों को बरबाद करने का काम किया है.
कुशवाहा बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के बरहिमा में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि एनडीए के प्रत्याशी को आप जिताएं. बिहार के विकास का एजेंडा एनडीए को छोड़ कर अन्य किसी के पास नहीं है. उन्होंने कहा कि जबतक देश में अति पिछड़ा का बेटा प्रधानमंत्री रहेगा आरक्षण को समाप्त नहीं कर सकता. महागंबंधन के लोग जाति-पार्टी की राजनीति में उलझे हुए हैं. नियोजित शिक्षक एवं चौकीदारों पर पटना में लाठी चलवायी जा रही है.
विगत 25 वर्षों में लालू और नीतीश ने मिल कर बिहार को बरबाद करने काम किया है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को जिता कर नरेंद्र मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील की. वहीं, पूर्व केंद्रीय डॉ मंत्री सीपी ठाकुर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मिथिलेश तिवारी को जिताएं बैकुंठपुर बैकुंठधाम बन जायेगा. मौके पर एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे.