पूंजीपतियों की है मोदी सरकार
पूंजीपतियों की है मोदी सरकार विकास को आंकड़ों की बाजीगरी बतायासंवाददाता, दिघवारासमाजवादी नेता नीरज शेखर ने कहा कि मोदी जी के शासनकाल में विकास से ज्यादा भाषणबाजी हुई. दिघवारा के जयगोविंद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में श्री शेखर ने चुनाव सभा के दरम्यान पीएम मोदी पर जम कर हमला बोला एवं विकास को आंकड़ों […]
पूंजीपतियों की है मोदी सरकार विकास को आंकड़ों की बाजीगरी बतायासंवाददाता, दिघवारासमाजवादी नेता नीरज शेखर ने कहा कि मोदी जी के शासनकाल में विकास से ज्यादा भाषणबाजी हुई. दिघवारा के जयगोविंद उच्च विद्यालय के खेल मैदान में श्री शेखर ने चुनाव सभा के दरम्यान पीएम मोदी पर जम कर हमला बोला एवं विकास को आंकड़ों की बाजीगरी बताया. उन्होंने कहा कि आज भी देश की अधिकांश जनता ट्रेन की जेनरल बोगी में सफर करने को मजबूर है और पीएम श्री मोदी बुलेट ट्रेन का ख्वाब देख रहे हैं. जनधन के तहत रिकाॅर्ड खोले गये बैंक खातों में पैसा नहीं पहुंचा है, जिस कारण बैंक खाते शो पीस बने हुए हैं. इस सरकार में पूंजीपतियों का विकास हुआ है. वहीं, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबु हसन आजमी ने भी अपरोक्ष रूप से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि राजनेता बनकर जनता को पाठ पढ़ानेवाले लोग मानवता का पाठ नहीं जानते हैं. कार्यक्रम को महिला मोरचा की विधायक डॉ रंजना वाजपेयी, सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र सिंह यादव, सोनपुर क्षेत्र की सपा प्रत्याशी प्रो. डॉ सीता सरोजिनी सहित कई वक्ताओं ने संबोधित किया.