ट्रेनों में बढ़ी सुरक्षा

ट्रेनों में बढ़ी सुरक्षासख्ती. छपरा जंकशन पर अनधिकृत रूप से घूमते डेढ़ दर्जन पकड़ाये पर्व-त्योहार को लेकर बढ़ायी गयी चौकसी आरपीएफ ने तेज की जांच संवाददाता, छपरा (सारण)पर्व-त्योहार को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने जांच अभियान को तेज कर दिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर शनिवार को चलाये गये अभियान में एक दर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:20 PM

ट्रेनों में बढ़ी सुरक्षासख्ती. छपरा जंकशन पर अनधिकृत रूप से घूमते डेढ़ दर्जन पकड़ाये पर्व-त्योहार को लेकर बढ़ायी गयी चौकसी आरपीएफ ने तेज की जांच संवाददाता, छपरा (सारण)पर्व-त्योहार को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने जांच अभियान को तेज कर दिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर शनिवार को चलाये गये अभियान में एक दर्जन लोगों को पकड़ा गया. छपरा कचहरी स्टेशन पर भी रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा जांच अभियान चलाया गया, जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. छपरा जंकशन पर प्रभारी निरीक्षक डीके शर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. इसी तरह छपरा कचहरी में उपनिरीक्षक अभय कुमार राय के नेतृत्व धर-पकड़ की गयी. खास कर स्टेशन परिसर में अनधिकृत रूप से घूमनेवालों को इस दौरान पकड़ा गया. प्रभारी निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि पर्व-त्योहार को लेकर स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा है और यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाया गया है. ट्रेनों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गयी है और लंबी दूरी की सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों का मार्गरक्षण कराया जा रहा है. यह अभियान लगातार चलेगा. ट्रेनों के महिला व विकलांग कोच में अनाधिकृत रूप से सफर करनेवालों पकड़ने का विशेष चलाया जा रहा है. हाजीपुर-थावे पैसेंजर में विशेष जांच वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सीएल साह के निर्देश पर हाजीपुर-थावे पैसेंजर ट्रेन में लगातार विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. बिना टिकट यात्रियों के खिलाफ यह अभियान एक माह तक लगातार चलेगा. छपरा से थावे के बीच हाजीपुर-थावे पैसेंजर ट्रेन अप एवं डाउन में बिना टिकट सफर करनेवालों पर रेलवे प्रशासन की नजर तिरछी हो गयी है. रेलवे प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे जांच अभियान से यात्रियों में हड़कंप मच गया है.

Next Article

Exit mobile version