भाईचारा व विकास को करूंगा स्थापित : मुन्ना

भाईचारा व विकास को करूंगा स्थापित : मुन्ना नोट. फोटो नंबर 24 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- समर्थकों के साथ बैठक करते मुन्ना इसुआपुर. तरैया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी नजरे इमाम खां उर्फ मुन्ना खां ने इसुआपुर प्रखंड के सढ़वारा, चहपुरा, बजरहियां, लौवा, धामा, परसा, केरवां आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:20 PM

भाईचारा व विकास को करूंगा स्थापित : मुन्ना नोट. फोटो नंबर 24 सीएचपी 15 है. कैप्सन होगा- समर्थकों के साथ बैठक करते मुन्ना इसुआपुर. तरैया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी नजरे इमाम खां उर्फ मुन्ना खां ने इसुआपुर प्रखंड के सढ़वारा, चहपुरा, बजरहियां, लौवा, धामा, परसा, केरवां आदि गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने कहा कि लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वे तरैया के विकास व समाज के हर तबके में भाईचारे को स्थापित करने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में हैं. इस अवसर पर उनके साथ अनवर हुसैन, दीदार वारसी, रामविश्वासी राय, रामलगन महतो, गोविंद शर्मा, रंजीत महतो, संजय राम, इंद्रजीत राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे.

Next Article

Exit mobile version