आपसी विवाद में पांच घायल

आपसी विवाद में पांच घायल एकमा. आपसी विवाद को लेकर दाउदपुर डीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग टिमल महतो, अमरनाथ महतो, कुंदन महतो, धुरेंद्र महतो का इलाज पीएचसी में किया गया. वहीं, नरवन गांव में आपसी विवाद को लेकर भीम यादव की पिटाई उसी गांव के कुछ लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2015 7:52 PM

आपसी विवाद में पांच घायल एकमा. आपसी विवाद को लेकर दाउदपुर डीह गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग टिमल महतो, अमरनाथ महतो, कुंदन महतो, धुरेंद्र महतो का इलाज पीएचसी में किया गया. वहीं, नरवन गांव में आपसी विवाद को लेकर भीम यादव की पिटाई उसी गांव के कुछ लोगों ने कर दी. इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मांझी-बरौली सड़क पर हंसराजपुर के पास बाइक से गिर जाने से जूली देवी घायल हो गयीं. वहीं, चांदा टोला गांव में घर की सफाई करने के दौरान करेंट लग जाने से गीता देवी गिर कर बेहोश हो गयीं. उनका इलाज पीएचसी में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version