चुनाव ड्यूटी में लगे आंध्रप्रदेश पुलिस के जवान की डेंगू से मौत
चुनाव ड्यूटी में लगे आंध्रप्रदेश पुलिस के जवान की डेंगू से मौत एसपी ने कहा, चुनाव आयोग के प्रावधानों के तहत मिलेगी सहायता राशिसंवाददाता, छपरा (सारण)विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने आये आंध्रप्रदेश पुलिस के एक जवान की मौत डेंगू के कारण सोमवार की सुबह हो गयी. उसे रविवार को दिन में उपचार के लिए सदर […]
चुनाव ड्यूटी में लगे आंध्रप्रदेश पुलिस के जवान की डेंगू से मौत एसपी ने कहा, चुनाव आयोग के प्रावधानों के तहत मिलेगी सहायता राशिसंवाददाता, छपरा (सारण)विधानसभा चुनाव में ड्यूटी करने आये आंध्रप्रदेश पुलिस के एक जवान की मौत डेंगू के कारण सोमवार की सुबह हो गयी. उसे रविवार को दिन में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. सुबह में वह ब्रश कर रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. वह आंध्रप्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के अवलावड़ी थाना क्षेत्र के अवलावड़ी गांव के सीएच अप्पा राव का 35 वर्षीय पुत्र सीएच वासू है. वहां उनकी मौत के बाद भगवान बाजार थाने के थानाध्यक्ष महेश प्रसाद यादव अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम कराया गया. आंध्रप्रदेश पुलिस के पुलिस निरीक्षण मनमद राव तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने जवान के शव को उसके पैतृक गांव भेजवाने का प्रबंध कराया. एसपी ने बताया कि जवान की मौत ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने के कारण हुई है. निर्वाचन आयोग तथा सरकार द्वारा किये गये प्रावधानों के तहत सहायता राशि एवं मुआवजा भी उसके आश्रितों को दिया जायेगा. जवान के शव का पोस्टमार्टम कराने के उपरांत पटना ले जाया गया, जहां शव को पीएमसीएच में प्रिजर्वेशन डाला गया और आंध्रप्रदेश भेजा गया.