जबरन मोटरसाइकिल रखने की शिकायत
जबरन मोटरसाइकिल रखने की शिकायत तरैया : थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव निवासी व वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड के कृषि पदाधिकारी नागेंद्र राम ने अपनी मोटरसाइकिल एक मित्र द्वारा जबरन रख लेने का शिकायत तरैया थाने में की है. दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के घोरना गांव […]
जबरन मोटरसाइकिल रखने की शिकायत
तरैया : थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव निवासी व वैशाली जिले के सहदेई प्रखंड के कृषि पदाधिकारी नागेंद्र राम ने अपनी मोटरसाइकिल एक मित्र द्वारा जबरन रख लेने का शिकायत तरैया थाने में की है.
दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के घोरना गांव निवासी जय प्रकाश श्रीवास्तव, जो अभी छपरा में रहते हैं, 22 सितंबर को बाइक मांग कर ले गये, परंतु अब वे नहीं दे रहे हैं. होंडा शाइन बाइक का नंबर बीआर 33 एल 1018 है. पुलिस जांच कर रही है.