तरैया के एक बूथ पर असामाजिक तत्वों ने चिपकाया परचा
तरैया के एक बूथ पर असामाजिक तत्वों ने चिपकाया परचाकमजोर मतदाताओं को धमकाया गया तरैया के मतदान केंद्र संख्या 171 का मामलाग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग कीसंवाददाता, तरैयामतदान केंद्र संख्या 171 के मतदाताओं एवं चैनपुर गांव निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर सोमवार की सुबह एक परचा चिपका हुआ देखा. इस पर […]
तरैया के एक बूथ पर असामाजिक तत्वों ने चिपकाया परचाकमजोर मतदाताओं को धमकाया गया तरैया के मतदान केंद्र संख्या 171 का मामलाग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग कीसंवाददाता, तरैयामतदान केंद्र संख्या 171 के मतदाताओं एवं चैनपुर गांव निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर सोमवार की सुबह एक परचा चिपका हुआ देखा. इस पर धमकी भरा शब्द व गाली-गलौज लिख कर चिपकाया गया था. इस संबंध में मतदाताओं ने एक लिखित शिकायत तरैया थानाध्यक्ष को दी है. इसमें कहा गया है कि चैनपुर पश्चिम के भाग संख्या 171 के विद्यालय की दीवार पर धमकी व गाली-गलौज लिख कर असामाजिक तत्वों ने परचा चिपकाया है. परचे में एक पार्टी विशेष के समर्थकों को धमकी व गाली-गलौज की भाषा का प्रयोग करते हुए परचा चिपकाया गया है. शिकायती पत्र में हस्ताक्षर करनेवाले मतदाताओं में दारोगा साह, उपेंद्र राय, शिलानाथ राय, चंद्रमा राय, मेवालाल साह, संजय राय, विक्रमा राय, राम बालक राय समेत दर्जनों लोग थे.