बिजली का तार गिरने से मची अफरातफरी

बिजली का तार गिरने से मची अफरातफरीटला बड़ा हादसामांझी. थाना क्षेत्र के भलुआ बुजुर्ग गांव में बिजली की धारा प्रवाहित तार के टूट कर गिर जाने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. ट्रांसफाॅर्मर पर से खींचा गया तार अचानक टूटने से जमीन पर गिरते ही उसमें अर्थिंग आ जाने की वजह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 6:46 PM

बिजली का तार गिरने से मची अफरातफरीटला बड़ा हादसामांझी. थाना क्षेत्र के भलुआ बुजुर्ग गांव में बिजली की धारा प्रवाहित तार के टूट कर गिर जाने से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. ट्रांसफाॅर्मर पर से खींचा गया तार अचानक टूटने से जमीन पर गिरते ही उसमें अर्थिंग आ जाने की वजह से ट्रांसफाॅर्मर में भी आग लग गयी. इसकी वजह से ग्रामीण भयभीत हो गये. करीब आधा घंटे के बाद गांव के दो युवक सुधीर तथा सोनू सिंह ने पावर ग्रिड में फोन कर शट डाउन करवाया, तब बिजली कटी. तार गिरने की वजह से ग्रामीणों में काफी रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में जर्जर तार को बदलने की सूचना विभाग को दिये जाने के बावजूद को तार नहीं बदला जा सका है.

Next Article

Exit mobile version