चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा, नर्भिीक होकर वोट डालेंगे मतदाता

चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा, निर्भीक होकर वोट डालेंगे मतदाता छपरा (सारण). चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा. मतदाता निर्भीक होकर मतदान करेंगे . मतदानकर्मी निश्चिंत होकर मतदान का कार्य करायेंगे. पुलिस प्रशासन ने कई स्तरों पर सुरक्षा का प्रबंध किया है. प्रशासन के कड़े रुख के कारण अवांछित तत्व पहले ही क्षेत्र छोड़ चुके हैं. सुरक्षा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:33 PM

चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा, निर्भीक होकर वोट डालेंगे मतदाता छपरा (सारण). चप्पे-चप्पे पर रहेगी सुरक्षा. मतदाता निर्भीक होकर मतदान करेंगे . मतदानकर्मी निश्चिंत होकर मतदान का कार्य करायेंगे. पुलिस प्रशासन ने कई स्तरों पर सुरक्षा का प्रबंध किया है. प्रशासन के कड़े रुख के कारण अवांछित तत्व पहले ही क्षेत्र छोड़ चुके हैं. सुरक्षा के लिए काफी संख्या में अर्धसैनिक बलों व दूसरे राज्याें की पुलिस को मंगाया गया है. आइटीबीबी, एसएसबी, सीआरपीएफ, सैप, बीएमपी, बिहार पुलिस, गृहरक्षकों को सुरक्षा कार्य में लगाया जायेगा. प्रत्येक बूथ पर अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे. पैट्रोलिंग की भी व्यवस्था कई स्तरों पर होगी. नदी में भी होगी पैट्रोलिंगसुरक्षा प्रबंधों को कड़ा करने के लिए नदी में भी पैट्रोलिंग करायी जायेगी. गंगा-सरयू तथा गंडक नदियों से घिरे इस जिले से पड़ोसी राज्य यूपी की बलिया, मुजफ्फरपुर, भोजपुरी, पटना तथा वैशाली जिलों की सीमाएं जुड़ी हैं. दूसरे राज्य व जिले से जलमार्ग से नाव के परिचालन पर रोक रहेगी और नदियों में मोटरबोट से पैट्रोलिंग करायी जायेगी. निजी वाहनों का होगा परिचालनजिले में 28 अक्तूबर को 10 विधानसभा क्षेत्रों में होनेवाले मतदान के दौरान काफी वाहनों तथा यात्री वाहनों का परिचालन हो सकेगा. निजी वाहनों तथा यात्री वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं रहेगी. लेकिन, जिले के बाहर तथा राज्य के बाहर से वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. जिले में एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए वाहन चलेंगे. राज्य व जिले के बाहर रहेगी चौकसीजिले व राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी पुलिस के द्वारा चौकसी बरती जायेगी. सीमावर्ती जिला व राज्य की पुलिस के द्वारा पैट्रोलिंग की जायेगी. इसके लिए पहले ही उत्तरप्रदेश के बलिया जिले के डीएम-एसपी के साथ सारण के डीएम-एसपी बैठक कर तैयारी कर चुके हैं. इसके अलावा पड़ोसी जिले के संबंधित अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी बैठक कर आपस में रणनीति तय कर चुके हैं. खास बातें-प्रत्येक बूथ पर अर्धसैनिक बलों के जवान रहेंगे तैनात-जोनल स्तर पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी करेंगे पैट्रोलिंग-सेक्टर मजिस्ट्रेट भी अर्धसैनिक बलों के साथ करेंगे गश्ती-पुलिस पदाधिकारी भी जोनल व सेक्टर स्तर पर करेंगे पैट्रोलिंग-सेक्टर व जोनल स्तर के दंडाधिकारी बूथों के अलावा गांवों में भी जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए करेंगे प्रेरित -मतदाताओं को डराने धमकानेवालों पर रहेगी विशेष-प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों के लिए बनाया गया है कंट्रोल रूमइस तरह की होगी सुरक्षा-बूथ स्तर-सेक्टर स्तर-जोनल स्तर-थाना स्तर-प्रखंड स्तर-विधानसभा क्षेत्र स्तर-जिला स्तरजांच व अनुश्रवण -जिले के 50 स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहन जांच होगी-प्रत्येक थाना पर भी चेक पोस्ट बनाया गया है-चेकपोस्ट पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी रहेंगे तैनात-राज्य व जिले की सीमा सील-मांझी बिहार तथा उत्तर प्रदेश की सीमाएं सील रहेंगी-जिले की सीमा को सोनपुर, रसूलपुर, जई छपरा, सहाजितपुर, मकेर, पानापुर में सील रहेगी-सभी सीमाओं पर पुलिस बल तैनात रहेंगेक्या कहते हैं अधिकारीसभी स्तरों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों, बीएमपी, जिला पुलिस लगाये जायेंगे. सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए बेहतर कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया गया है. सूचना मिलने के चंद मिनटों बाद मौके पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी पहुंच जायेंगे. सत्यवीर सिंह पुलिस अधीक्षक, सारण

Next Article

Exit mobile version