विनाश के मुकाबले विकास को चुनेगी जनता

छपरा : लालू व नीतीश ने बारी-बारी से 25 वर्षों तक बिहार को लूटा और प्रदेश को विनाश के कगार पर ला खड़ा किया. उक्त बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान एवं भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने चुनाव सभाओं के संबोधन में कहीं. श्री पासवान ने कहा कि आरक्षण को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 7:33 PM

छपरा : लालू व नीतीश ने बारी-बारी से 25 वर्षों तक बिहार को लूटा और प्रदेश को विनाश के कगार पर ला खड़ा किया. उक्त बातें लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान एवं भाजपा के प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने चुनाव सभाओं के संबोधन में कहीं. श्री पासवान ने कहा कि आरक्षण को मुद्दा बनानेवाले लालू-नीतीश ने इसे दिलवाने में कोई भूमिका नहीं निभायी.

मैंने 1990 में वीपी सिंह की सरकार में इसे लागू कराया. मगर, लालू ने इसका लाभ उठाने के बजाय उन्हें चरवाहा विद्यालय भेज दिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सूरज का उगना तय है, उसी प्रकार बिहार में एनडीए की सरकार का बनना तय है. जनता पूर्ण बहुमत से एनडीए को सत्ता सौंप कर विनाश के मुकाबले विकास को चुनने का मन बना चुकी है. सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भाजपा पर सांप्रदायिक का आरोप लगाना अनुचित है.

ऐसा होता तो डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति और मुझे राष्ट्रीय प्रवक्ता नहीं बनाती. भाजपा जात-पांत नहीं बल्कि विकास की राजनीति करती है. नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे दूल्हा बनाओ, दूल्हा बनाओ कहते घूम रहे हैं, जबकि उनकी उम्र आराम करने की हो गयी है.

उन्होंने पूछा दूल्हा वे हैं, तो दुल्हन कौन है. यह बिहार की जनता का अपमान है और जनता इसका जवाब देने का मन बना चुकी है. दाउदपुर की सभा को भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल नारायण सिंह, प्रत्याशी केशव सिंह, ओमप्रकाश सिंह योगिया, प्रो सुनीता गुप्ता, मीना सिंह, शारदानंद सिंह, प्रशांत रंजन, संतोष तिवारी, अनिल पांडेय, जितेंद्र मांझी, भूलन सिंह आदि ने संबोधित किया. वहीं, डोरीगंज की सभा में प्रत्याशी ज्ञानचंद मांझी आदि ने सभा को संबोधित किया.इनपुट : डोरीगंज, दाउदपुर

Next Article

Exit mobile version