इसरार के समर्थकों ने निकाली रैली

नगरा : मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी इसरार अहमद खां के समर्थकों ने रैली निकाली. रैली को इसरार अहमद खां ने अपने चुनाव चिह्न का झंडा दिखा कर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया. रैली में शामिल युवा समर्थकों ने पीला गमछा गले में लगा कर इसरार भाई जिंदाबाद, मोती-माला जिंदाबाद करते हुए मानपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2015 8:05 PM

नगरा : मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी इसरार अहमद खां के समर्थकों ने रैली निकाली. रैली को इसरार अहमद खां ने अपने चुनाव चिह्न का झंडा दिखा कर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया.

रैली में शामिल युवा समर्थकों ने पीला गमछा गले में लगा कर इसरार भाई जिंदाबाद, मोती-माला जिंदाबाद करते हुए मानपुर, खैरा, कृष्णा चौक, नगरा, मझवलिया, सिसवा, रामपुर, गौरा, मढ़ौरा, शिल्हौड़ी, जगदीशपुर, पटेढ़ा, तुजारपुर, खोदाईबाग, कला रामपुर, खैरा भट्टी मोड़ सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर इसरार अहमद खां को विजयी बनाने के लिए लोगों से अपील की.

रैली में विपिन भारती, भुलन सिंह, भोला पांडेय, देव कुमार भारती, मसकुर आलम, मनीष तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, दयानंद सिंह, आरिफ रजा, शीलानाथ सिंह, जमाल हैदर खां, इसहाक खां, राजू रंजन सिंह, तसवीर खां, अली हसन, जमाल अख्तर, अफजल आलम, गुड्डू खां आदि समर्थक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version