अगलगी में हजारों की संपत्ति नष्ट
अगलगी में हजारों की संपत्ति नष्ट रिविलगंज. थाना क्षेत्र के शमशुद्दीनपुर मुहल्ले में आग लग जाने से सोमवार को हजारों रुपये का अनाज जल कर राख हो गया. विनोद राय के खोप में आग लगने के कारण यह घटना हुई. खोप में अनाज रखा हुआ था, जिसकी बगल में किसी के द्वारा कूड़ा-कचरा के साथ […]
अगलगी में हजारों की संपत्ति नष्ट रिविलगंज. थाना क्षेत्र के शमशुद्दीनपुर मुहल्ले में आग लग जाने से सोमवार को हजारों रुपये का अनाज जल कर राख हो गया. विनोद राय के खोप में आग लगने के कारण यह घटना हुई. खोप में अनाज रखा हुआ था, जिसकी बगल में किसी के द्वारा कूड़ा-कचरा के साथ आग फेंक दी गयी थी, जिससे आग लग गयी. स्थानीय नागरिकों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया.