महनार में प्रत्याशी की गाड़ी पर हुर्इ बमबारी
महनार में प्रत्याशी की गाड़ी पर हुर्इ बमबारीमहनार. महनार विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार अमोद कुमार राय पर अज्ञात अपराधियों ने गत रात बमबारी की. घटना उस वक्त हुई, जब वह जनसंपर्क के बाद अपनी इनोवा गाड़ी से लौट रहे थे. घटना में श्री राय की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना […]
महनार में प्रत्याशी की गाड़ी पर हुर्इ बमबारीमहनार. महनार विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के उम्मीदवार अमोद कुमार राय पर अज्ञात अपराधियों ने गत रात बमबारी की. घटना उस वक्त हुई, जब वह जनसंपर्क के बाद अपनी इनोवा गाड़ी से लौट रहे थे. घटना में श्री राय की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना महनार थाने के देशराजपुर गांव में हुई है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. इस मामले में प्रत्याशी ने अज्ञात लोगों पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने शीघ्र चुनाव आयोग से सुरक्षा की मांग की है.