वज्रगृह परिसर में विस क्षेत्रों के वाहन प्रवेश का मार्ग नर्धिारित
वज्रगृह परिसर में विस क्षेत्रों के वाहन प्रवेश का मार्ग निर्धारित विधानसभावार वज्रगृह में इवीएम जमा करने के दौरान प्रेक्षक निर्वाची पदाधिकारी आदि रहेंगे उपस्थित संवाददाता, छपरा (सदर)जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के बाद इवीएम लेकर आनेवाले मतदानकर्मियों के वाहनों के जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित वज्रगृह में प्रवेश के लिए जिला […]
वज्रगृह परिसर में विस क्षेत्रों के वाहन प्रवेश का मार्ग निर्धारित विधानसभावार वज्रगृह में इवीएम जमा करने के दौरान प्रेक्षक निर्वाची पदाधिकारी आदि रहेंगे उपस्थित संवाददाता, छपरा (सदर)जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों से मतदान के बाद इवीएम लेकर आनेवाले मतदानकर्मियों के वाहनों के जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर स्थित वज्रगृह में प्रवेश के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद ने अलग-अलग मार्ग निर्धारित कर दिया है. साथ ही पीसीसीटीपी को निर्देश दिया है कि वे हर हाल में निर्धारित मार्ग से ही अपने वाहन को प्रवेश कराएं, जिससे वज्रगृह परिसर में वाहनों की प्रवेश व निकासी में समस्या उत्पन्न नहीं हो. मढ़ौरा, गड़खा, अमनौर, तरैया विधानसभा क्षेत्रों के वाहनों का प्रवेश मार्ग गेट नंबर-1 माला मार्ग से होगाएकमा, मांझी, छपरा, बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर 2 विश्वविद्यालय मार्ग से होगा सोनपुर, परसा विधानसभा क्षेत्रों के पीसीसीपी टीम के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर 3, घेघटा ढाला मार्ग से होगाएनएच 19 तथा गड़खा मार्ग में जानेवाले वाहनों की निकासी के लिए गेट नंबर 4 का उपयोग किया जायेगाविधानसभा वार वज्रगृह में कर्मी तैनात मतदान के बाद इवीएम को सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग बनाये गये वज्रगृह में इवीएम को सुरक्षित रखने व पीठासीन पदाधिकारियों, माइक्रो ऑब्जर्वर या अन्य कर्मियों से कागजात लेने के लिए अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के प्रेक्षकों के अलावा निर्वाची पदाधिकारियों एवं अन्य कर्मियों को तैनात किया गया है, जिससे वज्रगृह में इवीएम जमा करने के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो.