तरैया, अमनौर में अपराह्न चार बजे तक ही मतदान
तरैया, अमनौर में अपराह्न चार बजे तक ही मतदान शेष आठ विधानसभा क्षेत्रों यथा एकमा, मांझी, बनियापुर, छपरा, मढ़ौरा, परसा, गड़खा, सोनपुर में पांच बजे तक होगी वोटिंग चुनाव के दिन विभिन्न नंबरों पर सूचना दे सकते हैं आम जन संवाददाता, छपरा (सदर)तरैया तथा अमनौर विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: सात बजे से अपराह्न चार बजे […]
तरैया, अमनौर में अपराह्न चार बजे तक ही मतदान शेष आठ विधानसभा क्षेत्रों यथा एकमा, मांझी, बनियापुर, छपरा, मढ़ौरा, परसा, गड़खा, सोनपुर में पांच बजे तक होगी वोटिंग चुनाव के दिन विभिन्न नंबरों पर सूचना दे सकते हैं आम जन संवाददाता, छपरा (सदर)तरैया तथा अमनौर विधानसभा क्षेत्रों में प्रात: सात बजे से अपराह्न चार बजे तक तथा शेष आठ विधानसभा क्षेत्रों यथा एकमा, मांझी, बनियापुर, छपरा, मढ़ौरा, परसा, गड़खा, सोनपुर विधानसभा क्षेत्रों में अपराह्न पांच बजे तक मतदान होगा. ऐसी स्थिति में मतदान से संबंधित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना आम जन, जिला प्रशासन द्वारा जिला एवं अनुमंडल स्तर पर बनाये गये नियंत्रण कक्ष पर दे सकते हैं. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में जहां जिला एवं सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियंत्रण कक्ष विगत 26 अक्तूबर से ही काम कर रहा है, वहीं इस पर सूचना देने वाले की सूचना को अंकित कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष टॉल फ्री नंबर- 18003456340फैक्स नंबर-06152-242411मढ़ौरा अनुमंडल नियंत्रण कक्ष- 06159-231212छपरा सदर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष-06152-232315सोनपुर अनुमंडल नियंत्रण कक्ष-06158-222332एकमा विधानसभा क्षेत्र ®®-06152-245113मांझी विधानसभा क्षेत्र®®®-06152-245114बनियापुर विधानसभा क्षेत्र®®-06152-245115तरैया विधानसभा क्षेत्र®®- 06152-245116मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र®®-06152-245117छपरा विधानसभा क्षेत्र®-06152-245118गड़खा विधानसभा क्षेत्र®-06152-245119अमनौर विधानसभा क्षेत्र®-06152-245120परसा विधानसभा क्षेत्र®-06152-245121सोनपुर विधानसभा क्षेत्र®-06152-245122