profilePicture

राजद प्रत्याशी के अंगरक्षक ने भाजपा नेता की पिटाई की

राजद प्रत्याशी के अंगरक्षक ने भाजपा नेता की पिटाई कीप्रत्याशी जितेंद्र पर आचार-संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्जसाड़ी-ब्लाउज बांटने का लगाया गया आरोपविधायक ने आरोपों को किया खारिजमढ़ौरा. राजद प्रत्याशी जितेंद्र प्रसाद राय और उनके अंगरक्षक पर मारपीट करने की प्राथमिकी मढ़ौरा थाने में भाजपा नेता श्यामनंदन विद्रोही ने करायी है. श्री विद्रोही के अनुसार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 10:25 PM

राजद प्रत्याशी के अंगरक्षक ने भाजपा नेता की पिटाई कीप्रत्याशी जितेंद्र पर आचार-संहिता के उल्लंघन की प्राथमिकी दर्जसाड़ी-ब्लाउज बांटने का लगाया गया आरोपविधायक ने आरोपों को किया खारिजमढ़ौरा. राजद प्रत्याशी जितेंद्र प्रसाद राय और उनके अंगरक्षक पर मारपीट करने की प्राथमिकी मढ़ौरा थाने में भाजपा नेता श्यामनंदन विद्रोही ने करायी है. श्री विद्रोही के अनुसार, वे भाजपा प्रत्याशी लालबाबू राय के साथ में थे. उन्हें सूचना मिली कि संदुआरी में राजद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार राय द्वारा साड़ी और ब्लाउज बांटा जा रहा है. जब वे सेंदुआरी पहुंचे, तो राजद प्रत्याशी जा चुके थे. हमलोगों के द्वारा साड़ी-ब्लाउज बांटने का विरोध किया जा रहा था, तभी राजद प्रत्याशी वहां आ गये और हमलोगों के साथ बकझक होने लगी. तभी उनके अंगरक्षक ने अपनी बंदूक की बट से मुझे मारा और मैं जख्मी हो गया. राजद प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ साड़ी-ब्लाउज लेकर चले गये. स्थानीय पुलिस ने बचे हुए साड़ी-ब्लाउज को अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष रामसिद्धेश्वर ने बताया कि 36 ब्लाउज और 22 पीस साड़ी को जब्त किया गया है और प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विधायक ने ली जमानतआचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज होने के बाद मढ़ौरा के विधायक व राजद प्रत्याशी जितेंद्र राय ने थाने में उपस्थित होकर जमानत ली. उन्होंने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विरोधियों द्वारा उनके प्रति कुचक्र रच कर मामला दर्ज कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version