ट्रैक्टर मालिक की गला दबा कर हत्या
ट्रैक्टर मालिक की गला दबा कर हत्याआरा/उदवंतनगर. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव के समीप एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को जमीन में गाड़ दिया गया. मृतक ट्रैक्टर का मालिक था, जिसके ड्राइवर पर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. युवक […]
ट्रैक्टर मालिक की गला दबा कर हत्याआरा/उदवंतनगर. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सेवगार गांव के समीप एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी और साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसके शव को जमीन में गाड़ दिया गया. मृतक ट्रैक्टर का मालिक था, जिसके ड्राइवर पर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. युवक की हत्या से सेवगार सहित आसपास के गांवों में सनसनी फैल गयी. हफ्ते भर में यहां हत्या कर फेंका गया यह दूसरा शव पुलिस ने बरामद किया है. बता दें कि एक सप्ताह पूर्व एकवारी के ऑटो चालक की हत्या कर शव को इसी तरह फेंक दिया गया था.