मतदान केंद्र बदले जाने से परेशान हुए मतदाता

मतदान केंद्र बदले जाने से परेशान हुए मतदाता बनियापुर विस क्षेत्रबनियापुर. प्रखंड क्षेत्र के धनगड़हा में मतदान केंद्र बदलने से मतदाता परेशान दिखे. ग्रामीण बालमुकुंद ओझा ने बताया कि पूर्व में मतदान केंद्र पंचायत भवन पर स्थित था, जिसे बदल कर गांव के बाहर उर्दू मकतब पर कर दिया गया. इससे मतदाताओं को परेशानियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 7:22 PM

मतदान केंद्र बदले जाने से परेशान हुए मतदाता बनियापुर विस क्षेत्रबनियापुर. प्रखंड क्षेत्र के धनगड़हा में मतदान केंद्र बदलने से मतदाता परेशान दिखे. ग्रामीण बालमुकुंद ओझा ने बताया कि पूर्व में मतदान केंद्र पंचायत भवन पर स्थित था, जिसे बदल कर गांव के बाहर उर्दू मकतब पर कर दिया गया. इससे मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बगैर सूचना के केंद्र बदले जाने से मतदाताओं में काफी आक्रोश दिखा. उधर, प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा मतदान केंद्र पर मतदान प्रारंभ होते ही गड़बड़ी की शिकायत आयी. तकनीकी गड़बड़ी के कारण निर्धारित समय से मतदान प्रारंभ नही सका. सूचना पर मतदान से जुड़े कर्मी ने इवीएम बदल मतदान का कार्य प्रारंभ कराया.

Next Article

Exit mobile version