शांतिपूर्ण माहौल में हुई वोटिंग
गड़खा : विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई. निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार एवं एआरओ प्रसुन्न कुमार ने बताया कि कुल 57.30 प्रतिशत मतदान हुआ है. बूथों पर बुनियादी सुविधाओं के उपलब्ध कराये जाने पर वृद्ध वोटरों […]
गड़खा : विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली और ना ही किसी की गिरफ्तारी हुई. निर्वाची पदाधिकारी राजेश कुमार एवं एआरओ प्रसुन्न कुमार ने बताया कि कुल 57.30 प्रतिशत मतदान हुआ है. बूथों पर बुनियादी सुविधाओं के उपलब्ध कराये जाने पर वृद्ध वोटरों समेत युवा वोटरों ने इसकी प्रशंसा की एवं इस प्रकार की व्यवस्था को और सुविधाजनक बनाये जाने की बात कही. इलाके के कई बूथों पर पुरुष की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक देखी गयी.
उत्सव जैसा माहौल
सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ से उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. सुबह होते ही बूथों पर लंबी कतारें लग गयीं. अपनी बारी का इंतजार उत्सुकता व संयम के साथ लोग करते रहे.
बेचैन रहे अधिकारी
पूरे दिन प्रशासन के लोग बूथों का दौरा करने, आ रहीं शिकायतों को दूर करने, धीमी मतदान की गति को सुचारु करने आदि की सूचना पर दौड़ लगाते रहे.
चलते रहे वाहन
अन्य चुनावों की अपेक्षा लोगों के वाहन प्रयोग पर रोक नहीं रहने से काफी अच्छा नजारा रहा. किसी से आवागमन के लिए परेशान नहीं होना पड़ा. चायपान की दुकानों पर भी लोगों को बैठ कर चर्चा में मशगूल देखा गया. वहीं, चुनाव के मद्देनजर शिक्षण संस्थानों व कार्यालयों के बंद रहने पर युवकों ने इसका लाभ उठाया. सड़क से लेकर खेल मैदानों तक क्रिकेट व अन्य खेल खेलते दिखे.