पुरुषों से 12 फीसदी से ज्यादा ने महिलाओं ने डाला वोट

पुरुषों से 12 फीसदी से ज्यादा ने महिलाओं ने डाला वोट हर विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से मतदान में रहीं आगे तरैया में 23, तो बनियापुर में 22 फीसदी महिलाओं के वोट पुरुषों से ज्यादा पड़ेछपरा व सोनपुर विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष व महिला मतदाताओं में बहुत कम का रहा अंतरग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:22 PM

पुरुषों से 12 फीसदी से ज्यादा ने महिलाओं ने डाला वोट हर विधानसभा क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से मतदान में रहीं आगे तरैया में 23, तो बनियापुर में 22 फीसदी महिलाओं के वोट पुरुषों से ज्यादा पड़ेछपरा व सोनपुर विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष व महिला मतदाताओं में बहुत कम का रहा अंतरग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष मतदान का प्रतिशत कम होने का सबसे बड़ा कारण रोजगार के लिए पलायन संवाददाता, छपरा (सदर)विधानसभा चुनाव में 28 अक्तूबर को मतदाताओं में अपने दायित्व का निर्वहण करने में महिलाएं काफी आगे रहीं. कुछ विधानसभा क्षेत्रों में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत पुरुषों के मतदान के प्रतिशत से 20 से 22 फीसदी तक ज्यादा रहा, जो निश्चित तौर पर प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाये गये अभियान का असर महिला मतदाताओं पर दिखता है. हालांकि पुरुष मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत खास कर ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत खराब, तो महिलाओं का पुरुषों की अपेक्षा काफी अच्छा रहा. इसके पीछे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर पुरुष मतदाताओं का अपनी रोजी-रोटी की तलाश में घर से बाहर विभिन्न राज्यों या राज्य के बाहर दूसरे जिलों में कार्यरत होना तथा अपने मतदान के प्रति पुरुष मतदाताओं की उदासीनता दरसाता है. पुरुषों से 12.39 फीसदी ज्यादा महिलाओं ने किया वोटबिहार विधानसभा चुनाव में सारण जिले में 28 अक्तूबर को हुए मतदान में अंतिम तौर पर 58.298 फीसदी है. परंतु, सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत पुरुषों से 12.39 फीसदी ज्यादा है. पुरुषों के मतदात का फीसदी जहां 52.601 है, वहीं महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 63.99 है. सबसे ज्यादा पुरुष व महिलाओं के बीच मतदान के प्रतिशत का अंतर तरैया विधानसभा क्षेत्र में 22.94 है. वहीं, महिला व पुरुषों के बीच बनियापुर में पुरुषों से 21.9 फीसदी ज्यादा महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसी तरह एकमा में 8.92, मांझी में 2.19 फीसदी, मढ़ौरा में 19.82, छपरा विधानसभा क्षेत्र में महज पुरुष व महिला मतदाताओं के अपने वोट के मतदान का अंतर 1.84 रहा, जो यह दरसाता है कि शहरी क्षेत्र में पुरुष व महिला मतदाताओं ने मतदान में मतदान प्रतिशत लगभग समानता बनाये रखे. बावजूद महिलाएं ज्यादा रहीं. वहीं, गड़खा विधानसभा क्षेत्र में 6.14, अमनौर में 12. 5 फीसदी, परसा में 11.91 फीसदी तथा सोनपुर में 3.79 फीसदी महिला मतदाताओं के वोट का प्रतिशत ज्यादा रहा. इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि छपरा तथा सोनपुर जैसे विधानसभा क्षेत्रों में, जहां शहरी आबादी अन्य विधानसभा क्षेत्रों से ज्यादा है, जो निश्चित तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुष आबादी महिलाओं के वनिस्पत ज्यादा उदासीन रही या रोजी-रोजगार की तलाश में ज्यादा बाहर रहने के कारण मतदान नहीं कर पाये. विधानसभा ®कुल वोट ®पुरुष ®महिला प्रतिशत में113 एकमा ®®54.94 ®50.48 ®59.40114 मांझी ®57.31 ®®®55.12 ®59.49115 बनियापुर ®57.56 ®46.71 ®68.40116 तरैया ® 57.32 ®45.85 ®68.79117 मढ़ौरा ®63.71 ®53.80 ®73.62118 छपरा ®57.87 ®56.95 ® 58.79119 गड़खा ®59.81 ®56.75 ®® 62.86120 अमनौर ®56.62 ®50.37 ®62.87121 परसा ®60.22 ®54.26 ®66.17122 सोनपुर ®57.62 ®55.72 ®59.51

Next Article

Exit mobile version