रात भर इवीएम को जमा कराने में व्यस्त रहे मतदानकर्मी
रात भर इवीएम को जमा कराने में व्यस्त रहे मतदानकर्मी संवाददता, छपरा (सदर)छपरा शहर के जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों की इवीएम एवं अन्य कागजात जमा करने का कार्य पूरी रात चलता रहा. विभिन्न बूथों से पहुंचे मतदानकर्मी पीसीसीपी टीम के साथ बनाये गये वज्रगृह विधानसभावार बनाये गये […]
रात भर इवीएम को जमा कराने में व्यस्त रहे मतदानकर्मी संवाददता, छपरा (सदर)छपरा शहर के जयप्रकाश इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों की इवीएम एवं अन्य कागजात जमा करने का कार्य पूरी रात चलता रहा. विभिन्न बूथों से पहुंचे मतदानकर्मी पीसीसीपी टीम के साथ बनाये गये वज्रगृह विधानसभावार बनाये गये वज्रगृह में अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते रहे. इस दौरान विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में तैनात पदाधिकारी एवं कर्मचारी कागजात की जांच कर इवीएम जमा कराते दिखे. पूरे इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में वाहनों एवं कर्मचारियों की भीड़ दिखी. चुनाव की खुमारी उतारी पदाधिकारी व कर्मियों ने जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों एवं वज्रगृह में ड्यूटी पर लगाये गये खास कर पीसीसीटीपी टीम के पीठासीन पदाधिकारी, निर्वाची पदाधिकारी, वीवी पैट कर्मी व अन्य कर्मी पूरे दिन और रात काम के बाद होनेवाली थकान के कारण गुरुवार को खुमारी मिटाते दिखे. पदाधिकारियों व कर्मियों में परेशानी व चुनाव में होने वाले कार्य की परेशानी को लेकर भी चर्चाएं होती रहीं.