अपहृत बालक का नहीं मिला सुराग
डोरीगंज (छपरा) : थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी पूर्व उपमुखिया धनंजय सिंह के गत बुधवार को अपहृत 13 वर्षीय पुत्र विवेक काे घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस बरामद करने तथा अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम रही है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया […]
डोरीगंज (छपरा) : थाना क्षेत्र के मुसेपुर निवासी पूर्व उपमुखिया धनंजय सिंह के गत बुधवार को अपहृत 13 वर्षीय पुत्र विवेक काे घटना के 48 घंटे बाद भी पुलिस बरामद करने तथा अपराधियों तक पहुंचने में नाकाम रही है. हालांकि, सूत्रों के अनुसार पुलिस ने संदेह के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है,
जिनसे पूछताछ अभी जारी है. उधर, बच्चे की सकुशल बरामदगी में पल-पल परिजन बेहाल होते जा रहे हैं. घटना के बाद से अपहृत विवेक की चिंता में डूबी मां की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं, पिता तथा परिवार के अन्य सदस्यों का भी रो-रो कर बुरा हाल है.