किशोर के अपहरण का मामला कोर्ट में दर्ज
किशोर के अपहरण का मामला कोर्ट में दर्जछपरा (कोर्ट). घर से बुला कर एक किशोर का अपहरण कर लिये जाने से संबधित एक मामला न्यायालय में दर्ज कराया गया है. मामला दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी ललन राय ने दर्ज कराया है. उसके 13 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार को गांव के ही एक व्यक्ति […]
किशोर के अपहरण का मामला कोर्ट में दर्जछपरा (कोर्ट). घर से बुला कर एक किशोर का अपहरण कर लिये जाने से संबधित एक मामला न्यायालय में दर्ज कराया गया है. मामला दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी ललन राय ने दर्ज कराया है. उसके 13 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार को गांव के ही एक व्यक्ति ने अगवा कर लिया है. सीजेएम ने इस मामले में संबंधित थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.