17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेलब्रेक कांड में शामिल नक्सली सहित दो ने किया सरेंडर

जेलब्रेक कांड में शामिल नक्सली सहित दो ने किया सरेंडरजहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित है सब जोनल कमांडर बाबूचंद भूईंयानक्सली संगठन का हार्डकोर सदस्य है रामबली भूईंया फोटो-सनत 2-गया शहर स्थित एसएसपी कार्यालय में एसएसपी को हथियार सौंपते नक्सली (काले रंग की शर्ट-पैंट में).संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन के (2004 में जहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित) सबजोनल […]

जेलब्रेक कांड में शामिल नक्सली सहित दो ने किया सरेंडरजहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित है सब जोनल कमांडर बाबूचंद भूईंयानक्सली संगठन का हार्डकोर सदस्य है रामबली भूईंया फोटो-सनत 2-गया शहर स्थित एसएसपी कार्यालय में एसएसपी को हथियार सौंपते नक्सली (काले रंग की शर्ट-पैंट में).संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन के (2004 में जहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित) सबजोनल कमांडर बाबूचंद भूईंया व हार्डकोर सदस्य रामबली भूईंया ने शनिवार को एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमान संतोष कुमार व एसएसबी के सेकेंड इन कमान मनीष कुमार के समक्ष हथियारों के साथ सरेंडर किया. गया जिले के मोहनपुर थाने के धनहरी के रहनेवाले सबजोनल कमांडर ने एक राइफल व हार्डकोर सदस्य ने दो पिस्टल व 10 कारतूस एसएसपी को सौंपे और समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की इच्छा जतायी. एसएसपी ने बताया कि सबजोनल कमांडर बाबूचंद भूईंया व हार्डकोर सदस्य रामबली भूईंया के विरुद्ध गया जिले के मोहनपुर थाने में सात व झारखंड में एक मामला दर्ज है. अब तक मिले रेकॉर्ड के अनुसार, दोनों के विरुद्ध मोहनपुर थाना कांड संख्या 11/07, 150/07, 30/08, 528/13, 445/15 व 457/15 दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें