जेलब्रेक कांड में शामिल नक्सली सहित दो ने किया सरेंडर

जेलब्रेक कांड में शामिल नक्सली सहित दो ने किया सरेंडरजहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित है सब जोनल कमांडर बाबूचंद भूईंयानक्सली संगठन का हार्डकोर सदस्य है रामबली भूईंया फोटो-सनत 2-गया शहर स्थित एसएसपी कार्यालय में एसएसपी को हथियार सौंपते नक्सली (काले रंग की शर्ट-पैंट में).संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन के (2004 में जहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित) सबजोनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:41 PM

जेलब्रेक कांड में शामिल नक्सली सहित दो ने किया सरेंडरजहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित है सब जोनल कमांडर बाबूचंद भूईंयानक्सली संगठन का हार्डकोर सदस्य है रामबली भूईंया फोटो-सनत 2-गया शहर स्थित एसएसपी कार्यालय में एसएसपी को हथियार सौंपते नक्सली (काले रंग की शर्ट-पैंट में).संवाददाता, गयाभाकपा-माओवादी संगठन के (2004 में जहानाबाद जेल ब्रेककांड का आरोपित) सबजोनल कमांडर बाबूचंद भूईंया व हार्डकोर सदस्य रामबली भूईंया ने शनिवार को एसएसपी मनु महाराज, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, सीआरपीएफ के सेकेंड इन कमान संतोष कुमार व एसएसबी के सेकेंड इन कमान मनीष कुमार के समक्ष हथियारों के साथ सरेंडर किया. गया जिले के मोहनपुर थाने के धनहरी के रहनेवाले सबजोनल कमांडर ने एक राइफल व हार्डकोर सदस्य ने दो पिस्टल व 10 कारतूस एसएसपी को सौंपे और समाज की मुख्य धारा में जुड़ने की इच्छा जतायी. एसएसपी ने बताया कि सबजोनल कमांडर बाबूचंद भूईंया व हार्डकोर सदस्य रामबली भूईंया के विरुद्ध गया जिले के मोहनपुर थाने में सात व झारखंड में एक मामला दर्ज है. अब तक मिले रेकॉर्ड के अनुसार, दोनों के विरुद्ध मोहनपुर थाना कांड संख्या 11/07, 150/07, 30/08, 528/13, 445/15 व 457/15 दर्ज हैं.

Next Article

Exit mobile version